कार की टक्कर से आर्मी कैप्टन घायल

जबलपुर: कैंट थाना अंतर्गत ऑफिसर मेस चौराहा सदर में निदान फॉल घूमने बुलेट से जा रहे आर्मी कैप्टन को कार ने टक्कर मार दी हादसे में अफसर घायल हो गए और उनकी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक बिपुल सिन्हा सीएमएम जबलपुर में आर्मी में कैप्टनहै। वह रायल इन्फील्ड बुलेट क्र्रमांक यूके 05 ई 7723 से सीता पहाड़ से निदान फाल कटंगी घूमने जा रहे थे।

उनके साथ अलग-अलग दो पहिया गाडिय़ो में साथी मेजर प्रदीप सिंह, कैप्टन शेख सूफियान एवं कैप्टन रंधीर कुमार भी पीछे चल रहे थे ऑफिसर मेस चौराहा सदर क्रास ही किया था कि पीछे से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 4309 के चालक ने कार तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और बुलेट में टक्कर मार दी। जिससे कैप्टन बिपुल सिंह को चोटें आ गई और उनकी बुलेट क्षतिग्रस्त हो गई।

Next Post

बैंक गार्ड ने किया उपभोक्ता का अपमान, प्रकरण दर्ज

Tue Nov 25 , 2025
जबलपुर: पनागर एसबीआई बैंक शाखा में तैनात गार्ड ने उपभोक्ता के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिस पर पीडि़त ने गार्ड के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक भारत दाहिया पिता श्रीराम स्वरुप दाहिया 50 वर्ष साकिन ग्राम छत्तरपुर पनागर ने रिपोर्ट दर्ज […]

You May Like