एक साल पहले निर्णय लेकर श्रीराम मंदिर भूमि के खाते में 60 हजार रुपए देना भूली नगर सरकार

मुलताई । नगर के गांधी चौक में स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर ट्रस्‍ट की रेल्‍वे स्‍टेशन स्थित भूमि पर नगरपालिका द्वारा विभिन्‍न उपयोग कर आय अर्जित की जा रही है। वही भगवान श्रीराम अपनी ही भूमि के किराए के लिए राह तांकते नजर आ रहे है। बीते कई सालो से नगर सरकार द्वारा मंदिर ट्रस्‍ट की भूमि का उपयोग करने के बाद भी एक रूपए मंदिर ट्रस्‍ट में नही दिया गया है। जबकि इस संबध में कई बार आम जनता द्वारा आवाज उठाई गई है। इस संबध में बीते वर्ष 23 नवम्बर को मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पालिका अध्‍यक्ष वर्षा गढेकर,सभापति कुसुम पवांर,शिल्‍पा शर्मा, पिल्‍लू जैन, जीए बारस्‍कर ,अजय यादव,पार्षद सुरेश पौनीकर, वंदना साहू, संजय अग्रवाल, पुजारी दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित थे। यह बैठक संजय अग्रवाल द्वारा एसडीएस मुलताई को इस संबध में आवेदन देने के बाद बुलाई गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि नगर पालिका सालाना 60 हजार रूपए एक मुश्‍त श्रीराम मंदिर के खाते में जमा करेगी। लेकिन नगर सरकार फैसला लेने के बाद उसे पूरा करना भू‍ल गई और भगवान श्रीराम अपनी ही भूमि के किराए की वसूली नही कर पा रहे है, जबकि मंदिर भूमि पर लगाए गए पटाखा बाजार की वसूली नगर पालिका द्वारा कर ली गई है,वहीं वर्तमान में मेला चालू है।

Next Post

सागौन के काट डाले हरे भरे पेड़, वन विभाग ने आरोपी को पकड़ा

Mon Nov 24 , 2025
छिंदवाड़ा। सांवरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम रोहनाकला में छोटे बड़े झाड़ के जंगल में लगे सागौन के हरे भरे 13 पेड़ को काट दिया गया. उक्त बात की सूचना मिलने पर सांवरी वनपरिक्षेत्र के अमले ने कार्रवाई कर सागौन की लकडिय़ां जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर […]

You May Like