कोरी-/कोली समाज ने दतिया में झलकारी बाई की 195वीं जयंती मनाई

दतिया: अखिल भारतीय कोरी-कोरी समाज द्वारा सीतासागर बाईपास दतिया स्थित समाज भवन में वीरांगना झलकारी बाई की 195वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष मोहन पटवा ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के.के. अमरया दंत चिकित्सक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित वर्मा प्रचार्य आईटीआई कालेज दतिया, बी.के. पटवा सेवानिवृत्त प्राचार्य, केशव वर्मा एनसीसी अंफीसर एव नीलम निमगानी रजना वर्मा, सुमन शाक्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके पश्चात समाज के कार्यकर्ताओं मनीष वर्मा, कल्याण सिंह पटवा, राकेश , रिंकू शाक्य, जयराम वर्मा, हरगोविंद, कमलेश वर्मा, द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
अतिथियों ने वीरांगना झलकारी बाई के अद्भुत साहस और राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी वीरता की चर्चाएँ सुनकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें अपनी सेना में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अंग्रेज सेना के छक्के छुड़ा दिए और अंततः 4 अप्रैल 1957 को वीरगति को प्राप्त हुईं। अतिथियों द्वारा समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान राहुल त्रिपाठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठजन एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।

Next Post

भोजनालय में बिक रहा था, गुटखा, सिगरेट और पाउच, कर्मचारियों की जानकारी भी नहीं देना पड़ी भारी

Sun Nov 23 , 2025
इंदौर: चेकिंग के दौरान भोजनालय की आड़ में तंबाकू उत्पादों की बिक्री सामने आई. संचालक न तो दुकान का वैध संचालन बता सका और न ही कर्मचारियों से जुड़ी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा पाया. इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.विजयनगर पुलिस ने बीसीएम हाइट्स […]

You May Like