छत्तीसगढ़ में एसीबी, ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: आबकारी और डीएमएफ घोटाले में तड़के 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश

रायपुर, 23 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में आबकारी और डीएमएफ घोटाले की जांच में आज सुबह एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीमों ने छत्तीसगढ़ भर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तड़के शुरू हुई इस रेड में प्रदेश के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई है।

जानकारी के अनुसार रायपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में यह कार्रवाई चल रही है।

इस छापेमारी में जिन प्रमुख नामों पर कार्रवाई हुई है, उनमें पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास और कारोबारी हरपाल अरोरा शामिल हैं। पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास के रायपुर स्थित ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की गई है। उनके छह रिश्तेदारों के घर और दफ्तरों पर भी टीमों ने दबिश दी है।

डीएमएफ घोटाले के मुख्य आरोपी कारोबारी हरपाल अरोरा के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम छानबीन कर रही है। साथ ही बिलासपुर के कारोबारी अशोक टुटेजा के घर और कार्यालयों पर भी रेड की पुष्टि हुई है।

सुबह शुरू हुआ यह तलाशी अभियान दोपहर तक कई जगहों पर जारी रहा। एसीबी–ईओडब्ल्यू द्वारा बरामद दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच के बाद आगे और बड़ी कार्रवाई संभव मानी जा रही है।

Next Post

मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की बधाई दीं

Sun Nov 23 , 2025
नयी दिल्ली, 23 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, “लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। वह अपने शांत नेतृत्व […]

You May Like