दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में 42 लोगों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (वार्ता) दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत 42 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन आरोपियों ने पीड़ितों से कथित तौर पर 254 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी की गई।

पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइहॉक’ के दौरान ये गिरफ्तारियां कीं, जिसमें 23 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। ये प्राथमिकियां राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज 377 से संबंधित हैं। अभियान के दौरान, अधिकारियों ने तीन लैपटॉप, दो कंप्यूटर सिस्टम, 43 मोबाइल फोन, 17 पासबुक, दो चेक बुक, 14 डेबिट कार्ड और 1.6 लाख रुपये कैश बरामद किये।

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में एटीएम धोखाधड़ी, ‘डिजिटल अरेस्ट’ धोखाधडी, नौकरी से संबंधित धोखाधड़ी, डिजिटल मार्केटिंग धोखाधड़ी, धन-शोधन, चेक विड्रॉल और दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में फैले बड़े ‘म्यूल-अकाउंट ऑपरेशन’ में शामिल नेटवर्क को लक्षित किया गया।

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने विभिन्न म्यूल अकाउंट का तकनीकी विश्लेषण किया, तो किशनगढ़ में चार निजी बैंक खातों में संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। ये खाते कोलकाता और मुंबई में धोखाधड़ी से जुड़े थे, जिसके बाद एक नया मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, असगर अली (23) और अंकित सिंह (26) को कथित म्यूल-अकाउंट के संचलाक होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस कथित मास्टरमाइंड रवि कुमार सिंह (31) तक पहुंची, जिसे नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में सात दिन की तलाशी के बाद पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि रवि कथित तौर पर नोएडा और कोटला मुबारकपुर में फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जिसमें वह निजी एयरलाइन कंपनियों के लिए नौकरियों के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को फंसाता था। उस पर रवि मिश्रा की मदद से म्यूल अकाउंट्स के ज़रिए इस फर्जीवाड़े से होने वाली कमाई को ‘चैनलाइज़’ करने का भी आरोप है।

उन्होंने बताया कि तीन और संदिग्धों राजन सिंह नेगी (32), कमलेश पाल (35) और एक 24 साल की महिला को कोटला मुबारकपुर में एक सक्रिय कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने दस कीपैड फोन, पांच स्मार्टफोन, दो लैपटॉप, एक कंप्यूटरऔर धोखाधड़ी वाले लेन-देन का एक रजिस्टर ज़ब्त किया है।

 

 

Next Post

रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में की एक अरब टन माल ढुलाई

Sat Nov 22 , 2025
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (वार्ता) रेलवे ने माल ढुलाई में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए एक अरब टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार कर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपनी इस उपलब्धि का आंकड़ा देते हुए रेलवे ने बताया कि उसका माल ढुलाई प्रदर्शन देश के आर्थिक ढांचे […]

You May Like