ब्यावरा: नगर के शासकीय सांदीपनी विद्यालय में कक्षा 11 वीं के एक छात्र को परीक्षा से वंचित रखने का मामला सामने आया था. विभागीय जांच प्रक्रिया में होने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आगामी आदेश तक शासकीय संदीपनी उमावि ब्यावरा में पदस्थ प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में अटैच किया गया हैै.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में शासकीय संदीपनी उमावि ब्यावरा में पदस्थ आतिश कुमार अग्रवाल को आगामी आदेश तक प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है.
देर तक किया धरना प्रदर्शन गौरतलब है कि अभाविप द्वारा यह कहा गया था कि छात्र को परीक्षा से वंचित रखने के मामले को लेकर जब अभाविप कार्यकर्ता प्राचार्य से मिलने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं से प्राचार्य ने अभद्रता की. परिषद द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसमे मांग की गई थी 3 दिवस में सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य पर कार्यवाही की जाए, इसके बाद किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार को अभाविप द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
यहां काफी देर बाद तक कोई जिम्मेदार अधिकारी के नहीं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन जारी रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाने की बात रखी. तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर आये तथा उक्त आदेश जारी किया गया. इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो सका.
