एक्सप्रेस-वे आगरा के इनर रिंग रोड पर देवरी गांव को ग्वालियर बाईपास पर सुसेरा गांव से जोड़ेगा। छह लेन की यह सड़क भिंड और मुरैना से होकर गुजरेगी। इसी की साथ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाली गाड़ियां किसी भी तरह के एक्सीडेंट की शिकार न हो, इसके लिए गाड़ियों को 100 किमी/घंटा तक की गति से यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। बता दें, इस एक्सप्रेस -वे को 502 हेक्टेयर भूमि पर तैयार किया जाएगा।
ग्वालियर-आगरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के डिजाइन के अनुसार, 47 पुलिया, 4 छोटे ब्रिज और 5 मेन ब्रिज सहित होटल व रेस्टोरेंट शामिल हैं। एक्सप्रेस-वे आगरा के 14 गांवों, धौलपुर के 30 और मुरैना के कई इलाकों से होकर गुजरेगा और सुरेरा गांव में ग्वालियर एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा।