बकायादारों के मकान व कॉलेज को किया सील

डायवर्सन सहित अन्य राजस्व जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई
जिला प्रशासन ने लगभग 25 लाख रूपये वसूले

इंदौर: जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क की जा रही है. इसी सिलसिले में आज विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए वसूली एवं कुर्की की कार्रवाई की गई.एसडीएम निधि वर्मा ने बताया कि आज मल्हारगंज तहसील में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया होने पर 20 लाख 74 हजार रूपये की वसूली की गई.

इसी तरह ग्राम सिंहासा में 4 लाख 63 हजार रुपये बकाया होने पर कुर्की हेतु प्रशासन की टीम पहुंची. जिस पर बकायादार द्वारा तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से बकाया राशि जमा की गई. इसके साथ ही टीम द्वारा आज नैनोद में रामकमल रेजीडेंसी में राजस्व बकाया होने पर कॉलोनी बिल्डर द्वारकाधीश अग्रवाल का मकान सील किया गया. इसी तरह रेवती में एलएनसीटी कॉलेज में कुर्की की कार्रवाई की गई.

Next Post

मूर्ति मिलने कि सूचना

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: मूर्ति मिलने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि न्यू दमोह एक मूर्ति पड़ी हुई है, जिस पर तत्काल मौके पर एएसआई आनंद कुमार ने पहुंचकर उसको देखा गया जो एक शिलालेख खंड था, जिसको जेसीबी की […]

You May Like

मनोरंजन