
जबलपुर। आधारताल क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपजे विवाद और उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मोतीलाल नेहरू वार्ड के उपभोक्ता कांग्रेसियों के साथ शुक्रवार को गोहलपुर थाना पहुँचे। उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। उपभोक्ताओं का आरोप है कि आधारताल बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर स्थापना के दौरान लोगों को डराने, धमकाने, बिना अनुमति घरों में प्रवेश करने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और सप्लाई कोड का उल्लंघन करने जैसे कार्य किए हैं, जो अत्यंत चिंताजनक हैं।
सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता वर्ग अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए आवाज उठा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की सहमति को प्राथमिकता दी जाए और कानून व सप्लाई कोड का कड़ाई से पालन हो। शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि शिकायतों पर शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो उपभोक्ता संगठन को आंदोलन का दायरा और विस्तृत करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस घटना के कारण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के बीच असुरक्षा और असंतोष का वातावरण उत्पन्न हो गया है, जिसे शांत करने के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप जरूरी है।
