
स्लीमनाबाद। भरदा बरखेड़ा में आज एक सड़क हादसे में प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान किशोरी उर्फ शानू राजपाल (55 वर्ष), निवासी भरदा बरखेड़ा, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक एक पुलिस वाहन से टकरा गया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत घायल युवक को स्लीमनाबाद अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
ग्रामीणों का आरोप कि बहोरीबंद पुलिस की गाड़ी से हादसा हुआ है। गाड़ी में TI स्वयं मौजूद थे। सूचना आ रही है कि ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया है। वे संबंधित अफसर और पुलिसकर्मी पर FIR की मांग कर रहे।
