इंदौर:लसूड़िया थाना क्षेत्र में अरंडिया बायपास पर एक ट्रक की टक्कर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब मुंडला दोस्त उज्जैनी निवासी गजराज सिंह तंवर अपने परिचित से मिलने झलारिया इलाके आए थे.रास्ते में ट्रक की जोरदार टक्कर से गजराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने दावा किया कि हादसे में उसकी कोई गलती नहीं है, हालांकि पुलिस पूरे घटनाक्रम का सत्यापन कर रही है. हादसे के कारणों का स्पष्ट पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
