जबलपुर: विजयनगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी विजय नगर में ट्रक चालक ने एक्सीडेंट के बाद दुकान में बंद कर संचालक को पीटने के साथ धमकाया और फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि संजीव श्रीवास्तव 55 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गल्ले की दुकान कृषि उपज मंडी विजय नगर में है, मंगलवार को लगभग 4-30 बजे वह अपने दुकान पर था.
उसी समय ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 0213 का चालक अपनी गाड़ी तेज गति लापरवाही से चलाकर उसकी दुकान के उपर लगे टीन शेड से टकराते हुये ले गया जिससे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया, उसके द्वारा चालक को बोलने पर ट्रक का चालक उसके साथ विवाद करने लगा। ट्रक चालक उसे उसकी ही दुकान के अंदर धक्का देकर शटर बंद कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर कंधे में चोट पहुॅचा दी उसके पड़ोसी आकर बीच बचाव किये तो ट्रक चालक जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
