ट्रक चालक ने एक्सीडेंट के बाद दुकान में बंद कर संचालक को पीटा, धमकाया

जबलपुर: विजयनगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी विजय नगर में ट्रक चालक ने एक्सीडेंट के बाद दुकान में बंद कर संचालक को पीटने के साथ धमकाया और फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि संजीव श्रीवास्तव 55 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गल्ले की दुकान कृषि उपज मंडी विजय नगर में है, मंगलवार को लगभग 4-30 बजे वह अपने दुकान पर था.

उसी समय ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 0213 का चालक अपनी गाड़ी तेज गति लापरवाही से चलाकर उसकी दुकान के उपर लगे टीन शेड से टकराते हुये ले गया जिससे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया, उसके द्वारा चालक को बोलने पर ट्रक का चालक उसके साथ विवाद करने लगा। ट्रक चालक उसे उसकी ही दुकान के अंदर धक्का देकर शटर बंद कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर कंधे में चोट पहुॅचा दी उसके पड़ोसी आकर बीच बचाव किये तो ट्रक चालक जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।

Next Post

सीएम डॉ यादव आज छतरपुर में पांच सितारा होटल और पन्ना को देंगे विकास कार्यों की सौगात

Wed Nov 19 , 2025
छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छतरपुर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे खजुराहो के पास पन्ना-छतरपुर बॉर्डर स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा पर बने राजगढ़ ग्राम पंचायत में न्यूली-डेवलप्ड द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का शुभारंभ करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिले […]

You May Like