ग्वालियर: ग्वालियर में बीते हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत ने माता-पिता, परिवार समेत इलाके के लोगों को भी दहला दिया है. घटना से कुछ ही देर पहले सभी युवक कार में मस्ती करते, नाचते-गाते जा रहे थे और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे. लेकिन, आगे दर्दनाक मौत उनका इंतजार कर रही थी. मस्ती करते हुए जा रहे दोस्त जैसे ही कुछ आगे पहुंचे उनकी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी. यह हादसा इतना भयानक था कि पांचों की मौके पर ही मौत हो गई और फॉर्च्यूनर गाड़ी भी चकनाचूर हो गई.
चलती कार में जश्न, कुछ मिनट बाद आई मौत
सड़क हादसे से पहले जो वीडियो सामने आया है उसमें पांचों युवक चलती फॉर्च्यूनर में तेज आवाज में गाना बजाते, सीट नाचते और मस्ती करते दिख रहे हैं. बताया गया कि यह वीडियो उन्होंने हादसे से पहले सोशल मीडिया पर करीब दस मिनट पहले ही अपलोड किया था. वीडियो में उनके चेहरे पर किसी खतरे का अंदेशा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर बाद वे जिंदा नहीं थे.
150 की स्पीड में रेत भरी ट्रॉली से जबरदस्त टक्कर: सिरोल थाना क्षेत्र के एनएच-44, सिकरौदा चौराहा पर यह हादसा हुआ था. करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही फॉर्च्यूनर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इंजन उखड़ गया, स्टीयरिंग टूट गया, स्पीडोमीटर उखड़कर बाहर आ गया और एयरबैग खुलकर फट गए. कार में सवार पांचों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई
