सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बजाय युवाओं को मिलेगी मामले के उल्लेख की अनुमति

नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अदालत में सोमवार से नामित वरिष्ठ अधिवक्ता किसी भी मामले का उल्लेख नहीं कर पाएंगे। युवा अधिवक्ताओं को यह मौका मिलेगा।

शीर्ष अदालत की ओर से एक नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है, “निर्देशानुसार, नामित वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सोमवार, 11 अगस्त 2025 से भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश की अदालत में किसी भी मामले का उल्लेख करने की अनुमति नहीं है।’’

मुख्य न्यायाधीश ने पिछले बुधवार को एक मामले की सुनवायी के दौरान इस नियम के संबंध में खुद घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, “सोमवार से किसी भी नामित वरिष्ठ अधिवक्ता को तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस पेशे में युवाओं को आत्मविश्वास हासिल करने और उच्चतम न्यायालय में पेश होने का मौका मिलना चाहिए।”

मुख्य न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से तमिलनाडु सरकार की एक याचिका का उल्लेख करने के दौरान यह घोषणा की थी।

 

Next Post

गुजरात के बरदा में मनेगा विश्व शेर दिवस

Sat Aug 9 , 2025
नयी दिल्ली/गांधीनगर 09 अगस्त (वार्ता) गुजरात में देवभूमि द्वारका के बरदा वन्यजीव अभयारण्य में रविवार को विश्व शेर दिवस मनाया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य के बरदा वन्यजीव […]

You May Like