कोरबा जिले में हड़ताल पर बैठे सचिव का निधन

कोरबा (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हड़ताल पर बैठे सचिव राजकुमार कश्यप की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार को चुनावी वादों की याद दिलाने सचिव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसमें शासकीयकरण प्रमुख मांग है। जानकारी के मुताबिक सचिव की अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें विनायक हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सचिव की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है।

राजकुमार कश्यप कुटेलामुंडा में सचिव के पद पर पदस्थ थे। वे उड़ता गांव के रहने वाले थे जहां उनकी पत्नी और बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और सचिवों में आक्रोश है।

 

Next Post

मीराबाई चानू को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया

Wed Apr 16 , 2025
नयी दिल्ली (वार्ता) टोक्यों ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू को आज भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को हुये चुनाव में मीराबाई को सभी खिलाड़ियों ने समर्थन दिया। आयोग का अध्यक्ष चुने जाने पर मीराबाई चानू ने कहा, “मैं भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के […]

You May Like