
छतरपुर। ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 1:30 बजे कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट में घुसे और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि 2018 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार इस पर गंभीरता से कदम नहीं उठा रही है। उनका कहना था कि सरकार किसी भी तरह से अदालत में अपना पक्ष सही ढंग से प्रस्तुत नहीं कर रही, जिसके कारण ओबीसी वर्ग को उसका हक नहीं मिल पा रहा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ज्ञापन दे रही है, ताकि ओबीसी समुदाय के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान कलेक्ट्रेट में पुलिस बल की मौजूदगी रही और स्थिति नियंत्रण में रखी गई।
