यादव ने जल विद्युत परियोजनाओं में निवेश के लिये जापान को किया आमंत्रित

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री शोहई हारा से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जल संसाधनों की प्रचुरता और विकसित बुनियादी ढांचे के कारण जापानी कंपनियां यहां निवेश कर सकती हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) का सहयोग हम मध्यप्रदेश ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना के लिये कर सकते हैं, जो जल उपचार संयंत्रों और संबंधित सुविधाओं का निर्माण करके राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में स्थिर और सुरक्षित जल आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिका के साथ राज्य में नये क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की मंशा से यह मुलाकात अति महत्वपूर्ण है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरो में शहरी परिवहन, जल प्रबंधन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस् में तकनीकी और जापानी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए स्थायी शहर मॉडल बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने जिका के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शोहेई हारा के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इसमें मध्यप्रदेश में बिजली, स्वास्थ्य के साथ कृषि जैसे क्षेत्रों की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि जिका के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और लॉजिस्टिक्स हब्स का विकास, नर्मदा और चंबल जैसी प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्र के संरक्षण और पुनर्स्थापन तथा राज्य में युवाओं के कौशल विकास के लिये जापानी ट्रेनिंग मॉडल अपनाने की बात कही।

Next Post

हवाई फायर के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Wed Jan 29 , 2025
भिण्ड, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दबोह थाना पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उनका बाजार में कल जुलूस निकाला […]

You May Like