बिहार की जीत चलते चुनाव में छुट्‌टी मनाने वालों के लिए सबक : सीएम डॉ यादव

ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज यहां एयरपोर्ट पर प्रेस के सवालों के जवाब देते हुए बिहार जीत पर कहा कि यह कुशल नेतृत्व की जीत है। बिहार चुनाव में जीत, चलते चुनाव में छुट्‌टी पर चले जाने वालों के लिए सबक है। सीएम डॉ यादव ने पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य की बेटी प्रियंका के विवाह आयोजन में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया।

इससे पूर्व एयरपोर्ट पर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रेस से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री ने जब से 2014 के बाद एनडीए के नायक के रूप में कमान संभाली है, इसके बाद हमने सबने देखा है कि देश में किस तरह से सुशासन के मापदंड स्थापित हो रहे हैं। बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई। कहीं बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई। साथ ही सीएम ने सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी है।

सोमवार को सीएम का विमानतल पर आगमन हुुआ। मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल दीनदयाल नगर तक पुलिस के जवान तैनात रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम एयरपोर्ट से विवाह स्थल तक पहुंचे, लेकिन उससे पहले एयरपोर्ट पर वह मीडिया से रूबरू हुए।

सीएम ने कहा कि एनडीए ने गैर कांग्रेसी पूर्ण बहुमत की सरकार तीन बार बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम धीरे-धीरे कई प्रदेश में आगे बढ़ रहे हैं। यह लोकतंत्र की खूबसूरती का समय है, जब दुनिया हमारी तरफ देख रही है। प्रधानमंत्री की विजय यात्रा आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री सिर्फ कहते नहीं है कि सबका साथ सबका विकास बल्कि सब विकास समानता के लिए, जातिवाद के लिए सबके विकास को साथ लेकर चल रहे हैं। बिहार जीत में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष व नीतीश कुमार को बधाई देता हूं।

*राहुल गांधी पर कसा तंज*

एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए सीएम ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि बिहार चुनाव की जीत, चलते चुनाव में छुट्‌टी मनाने जाने वालों के लिए भी सबक है। इससे पहले रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी समारोह में शामिल होने आए थे। दो दिन से लगातार मध्य प्रदेश शासन के मंत्री व संगठन के नेताओं का ग्वालियर आना-जाना जारी है।

Next Post

मांझी ने व्यापार मेले में सूक्षम, लघु मझोले, खदी-ग्रामोद्योग , कॉयर बोर्ड के मंडपों का उद्घाटन किया

Mon Nov 17 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को यहां भारत मंडपम में चल रहे 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई, खदी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) और कॉयर मंडपों का एनएसएसएच मंडप का उद्घाटन किया। ये मंडप हाल संख्या 6 और 5 […]

You May Like