जबलपुर: हनुमानताल तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ईओडब्ल्यू से शिकायत की है। जवाब में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और विधायक अभिलाष पांडे ने प्रेसवार्ता में स्पष्ट किया कि अब तक सिर्फ 12.56 लाख का भुगतान हुआ है, जबकि 2 करोड़ की लागत में से 1.60 करोड़ का कार्य बाकी है।
महापौर ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है। वहीं विधायक ने बताया कि अभी तक 380 डंपर मलबा निकाला जा चुका है और स्थानीय लोगों से तालाब में कचरा न फेंकने की अपील की। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने कांग्रेस की स्थिति को “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” जैसी बताते हुए कहा कि कांग्रेस की बौखलाहट से हनुमानताल का विकास कार्य नहीं रुकेगा।
