मुर्मु ने जंगल सफारी पार्क का किया दौरा

नर्मदा, 27 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को गुजरात में नर्मदा जिले के एकतानगर में सरदार सरोवर बांध तथा जंगल सफारी पार्क का दौरा किया।

श्रीमती मुर्मु के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा राज्य के प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने विंध्याचल तथा सतपुड़ा की पर्वतमालाओं के प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य स्थित इंजीनियरिंग कौशल

के अद्भुत दृष्टांतरूपी सरदार सरोवर बांध की भव्यता को देखा। वह बांध के निर्माण की संघर्ष पूर्ण गाथा तथा विपुल जलराशि के संग्रह, नहर नेटवर्क एवं संग्रहित जल से हो रहे लाभों से अवगत हुईं। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएल) के प्रबंध निदेशक मुकेश पुरी ने उनके समक्ष नर्मदा बांध के कारण गुजरात सहित आसपास के राज्यों और नागरिकों को हो रहे लाभों का वर्णन किया।

राष्ट्रपति ने जंगल सफारी पार्क में जगुआर, एशियाई सिंह, बंगाल टाइगर, तेंदुए जैसे प्राणियों तथा पक्षी घर में रह रहे देश और दुनिया के विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को निकट से देखा। जंगल सफारी पार्क के शिक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा ने उन्हें पार्क के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसओयू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यज्ञेश्वर व्यास, जंगल सफारी पार्क के निदेशक बिपुल चक्रवर्ती सहित महानुभाव उपस्थित रहे।

 

Next Post

मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मेयर इन काउंसिल की बैठक बाल भवन स्थित टीएलसी में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की […]

You May Like