दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क उपकरण शिविर

ग्वालियर: महाराज माधवराव सिंधिया (प्रथम) की 100वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 05 जून, गुरुवार को दोपहर 01 बजे राजमाता विजया राजे सिंधिया स्टेडियम, छत्री बाजार में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुये मोहित जाट पार्षद ने बताया कि माधवराव सिंधिया (प्रथम) के द्वारा क्षेत्र के रचनात्मक विकास के लिये अनेकों कार्य कराये गये, जिसमें तिघरा बांध की स्थापना, जयारोग्य हॉस्पीटल की स्थापना, महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय की स्थापना, सिंधिया स्कूल के स्थापना उनके द्वारा करायी गयी।

उक्त शिविर में सभी प्रकार की ब्लड की जांचें भी करायी जायेंगी तथा उक्त अवसर पर अनेकों युवा द्वारा रक्तदान किया जावेगा। उक्त शिविर में ब्लड की जांच के साथ रक्तदान भी आमजन कर सकेंगे। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को छडी, वैसाखी, ट्राई साईकिल आदि अन्य उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। मोहित जाट ने बताया कि उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Next Post

फर्जी पहचान व शोषण के आरोपी कव्वाल पर बलात्कार समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज

Wed Jun 4 , 2025
इंदौर:सदर बाजार थाने में मुंबई निवासी कव्वाल नौशाद अली उर्फ अमन के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन, जान से मारने की धमकी और आर्थिक शोषण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता की आरोपी से 2013 में मुलाकात हुई थी, जो रिश्ते में बदल गई. 2018 में […]

You May Like