छापीहेड़ा। छापीहेड़ा स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था कृष्णा वैली इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को उमंग उत्सव नाम से भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया. मेले को लेकर बच्चो में भारी उत्साह नजर आया.
शुभारंभ नपं उपाध्यक्ष राजेश टांक, भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री रजक के द्वारा किया गया. उन्होंने विद्यालय में आयोजित इस प्रकार के रचनात्मक आयोजनों को बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
विद्यालय के निदेशक द्वारका प्रसाद गांधी एवं निखिल गांधी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विद्यालय की गतिविधियों, कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि उमंग उत्सव का उद्देश्य बच्चों को सीखते हुए आनंद लेने का अवसर प्रदान करना है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके. अभिभावकों की बड़े स्तर पर भागीदारी देखने को मिली. मेले में हेल्दी फूड स्टॉल, गेम जोन, हॉर्स राइड, कैमल राइड, मिक्की माउस कैरेक्टर, ट्रैम्पोलिन, मेहंदी आर्ट, टैटू आर्ट, स्केरी हाउस तथा कई मनोरंजक खेल, झूले रहे. बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ गतिविधियों का आनंद लिया और अनेक खेलों में भाग लेकर आनंदित हुए. विद्यालय परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की गई.
प्राचार्य प्रसाद तरानेकर ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, टीम वर्क, सामाजिक कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा देते है.
