दो अधिक्षिका सहित 100 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार

अनूपपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सा लय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हें सुबह का पुलाव परोसा गया.

जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी भी बच्चे को कही किसी अस्पताल में रिफर नहीं किया गया है। फूड इन्फेक्शन का मामला हो सकता है। इंगाराजवि के डॉ. ने कहा कि चूँकि मौसम भी बदल रहा है ये भी एक कारण हो सकता है। 50 से ज्यादा बच्चों में फूड इंफेशन का मामला था लेकिन अधिकतर बच्चे स्वस्थ्य होकर अपने छात्रावास में है। विश्व विद्यालय की टीम और डॉ की टीम निरीक्षण और जांच के साथ लगातार कल से निगरानी कर रही है।

Next Post

महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे हजारों यात्रियों की ग्वालियर स्टेशन पर उमड़ी भीड़

Tue Feb 25 , 2025
ग्वालियर:कल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए एक बार फिर से ग्वालियर स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। भिंड, इटावा, मुरैना, कैलारस, जौरा, डबरा, दतिया, शिवपुरी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्वालियर स्टेशन पहुंच रहे हैं और यहां से […]

You May Like