भाजपा पदाधिकारियों की कार्यशाला में बूथ सुदृढ़ीकरण और जनसंपर्क की रणनीति बनी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहे।

शिवप्रकाश ने नए पदाधिकारियों को संगठन की प्राथमिकताओं और आगामी महीनों की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत करना पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल आधार बूथ संगठन है, इसलिए पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पार्टी की योजनाएं, नीतियां और कार्यक्रम सीधे आम कार्यकर्ता और जनता तक पहुँचें।

उन्होंने जनसंपर्क अभियान तेज करने, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जनता के बीच सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने तथा मोर्चों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया।

कार्यशाला में अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी दिशा-निर्देश दिए, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री व सांसद लता वानखेडे ने किया।

Next Post

मनु गंडास ने तीन-तरफ़ा प्लेऑफ में जीता खिताब

Fri Nov 14 , 2025
चंडीगढ़, 14 नवंबर (वार्ता) चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में खेले गए पहले एक करोड़ रुपये के ट्राइडेंट ओपन में मनु गंडास ने एक ओवर 73 के साधारण अंतिम राउंड के बावजूद वापसी की और तीन-तरफ़ा प्लेऑफ में अपना धैर्य बनाए रखते हुए जीत हासिल की। गुरुग्राम के मनु (66-73-69-73), पीजीटीआई ऑर्डर […]

You May Like