
बैतूल। झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष थाने पर धरना देने बैठ गए हैं। निलय डागा का आरोप है की पुलिस bjp के इशारों पर कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहीं है. मामला बैतूल के कारगिल चौक पर झंडा लगाने को उपजे विवाद को लेकर है कांग्रेसियों का आरोप है की भाजपा कार्यकर्त्ताओं की शिकायत पर पुलिस नें बिना जांच करें तुरंत मामला दर्ज कर लिया. जबकि वें कारगिल चौक पर तिरंगा लगा रहें थे. उसी दौरान भाजपा के किसी कार्यकर्त्ता से कहा सुनी हो गईं थीं, भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेसियों को चौक पर झंडा लगाने को मना कर रहा था, कांग्रेसियों का यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उन्हें ही आरोपी बना दिया गया और तिरंगे को उखाड़ कर कचरे मे फेक दिया गया. अब कांग्रेसी भाजपाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज किये जाने की जिद पर अड़ गये है. पूर्व विधायक और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निलय डागा कांग्रेसियो पर हुई एफ.आई. आर. के विरुद्ध कोतवाली थाने के गेट पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये. उनका कहना है की जब तक मामला दर्ज नहीं किया जाता तब तक वह हटेंगे नहीं.
