जबलपुर: जिले के मझौली विकासखण्ड में धान कटाई के साथ-साथ पराली प्रबंधन का कार्य तेजी से जारी है। किसानों को पराली जलाने से रोकने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से फार्म वाट कंपनी द्वारा खेतों में बेलर मशीन से पराली के बंडल (बेल) तैयार किये जा रहे हैं। बुधवार को ग्राम मझगवां में किसान राजू पटेल के 15 एकड़ खेत में चल रहे पराली प्रबंधन कार्य का निरीक्षण अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा श्रीमति मनीषा पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.एल. मिश्रा एवं कृषि विस्तार अधिकारी रूपाली पटेल ने किया।
अधिकारियों ने किसानों को पराली हटाने के बाद हेप्पी सीडर और जीरो टिल सीड ड्रिल के माध्यम से गेहूं की बोनी करने की सलाह दी। अधिकारियों ने बताया कि बेलर मशीन से पराली हटाने के बाद हेप्पी सीडर के उपयोग से मिट्टी की नमी बनी रहती है और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ती है, जिससे मिट्टी की उर्वरता एवं गुणवत्ता में सुधार होता है।
अब तक 110 एकड़ क्षेत्र में बेल तैयार
इस मौके पर फार्म वाट कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अतुल कुमार पाल ने जानकारी दी कि कंपनी द्वारा आसपास के 6 किलोमीटर के क्षेत्र में 5 बेलर यूनिट कार्यरत हैं। अब तक लगभग 110 एकड़ क्षेत्र में बेल तैयार किये जा चुके हैं और प्रतिदिन औसतन 30 से 35 एकड़ क्षेत्र में पराली एकत्र की जा रही है। कंपनी का लक्ष्य 10 से 12 हजार एकड़ क्षेत्र में पराली प्रबंधन करने का है।
