भोपाल: आज शनिवार को शहर का मौसम सबेरे से बदलता रहा। दोपहर तक कभी धूप तो कभी रिमझिम बारिश होती रही, हालांकि दिन बढ़ने के साथ तेज बारिश नहीं हुई। इस उतार-चढ़ाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक पीके रायकवार ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय सिस्टम के चलते आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
इधर, बारिश के बाद बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ा है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है, जो शनिवार सबेरे 1666.80 फीट तक पहुंच गया है। तालाब अब अपने पूरे स्तर को छू चुका है। जिसकी वजह से भदभदा बांध के दो गेट खोले गए।
