राष्ट्रपति मुर्मू का 30 अप्रैल को उज्जैन आने का कार्यक्रम निरस्त

उज्जैन: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 अप्रैल को उज्जैन आएंगी, इस प्रकार की प्रशासनिक हल्को में चर्चा चल रही थी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी दिल्ली सौजन्य भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे, अब जानकारी मिली है कि द्रौपदी मुर्मू उज्जैन नहीं आ रही है.नवभारत से चर्चा में प्रशासनिक अफ़सरों ने बताया कि 30 अप्रैल को विक्रम उत्सव का समापन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे, साथ ही अनेक दूसरे अतिथिगण भी आएंगे, श्रेया घोषाल की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी.

हेरिटेज होटल का लोकार्पण अटका
महाकालेश्वर मंदिर के समीप महाकाल थाने के नजदीक महाराजवाड़ा स्कूल जहां संचालित होता था, उसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा इस होटल का संचालन किया जाएगा, स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने भी यहां पर विकास कार्य किया है. इस होटल का लोकार्पण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना प्रस्तावित था. अब उनका दौरा कैंसिल होने के बाद लोकार्पण कार्यक्रम भी अटक गया है.

आधा दर्जन कार्यक्रम नए सिरे से बनेंगे
विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लेकर पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू को शामिल होना था, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे. साथ ही सभी विभागों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तावित थे, उन्होंने आमंत्रण भी भेजे थे. दीक्षांत समारोह से लेकर वीर भारत संग्रहालय का भूमि पूजन का कार्यक्रम भी अब नए सिरे से बनाया जाएगा.

सीएम को राज्यपाल देंगे डी.लिट् की उपाधि
नवभारत से चर्चा में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अर्पण भारद्वाज ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है, यदि उनके प्रवास निरस्त होता है तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को राज्यपाल मंगू भाई पटेल डी लिट् की उपाधि देंगे. दीक्षांत समारोह की तैयारियां प्रारंभ हो गई है.

125 दिवसीय विक्रम उत्सव का समापन
30 अप्रैल को गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर रामघाट पर विशेष आयोजन होगा जिसमें 125 दिनों से चल रहे विक्रम उत्सव का समापन होगा, इसमें प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल भी अपनी प्रस्तुति देगी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लेकर अनेक जनप्रतिनिधि और अन्य अतिथि शामिल होंगे

Next Post

वायु प्रदूषण कम करने को लेकर बैठक

Sat Mar 29 , 2025
वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 पर लाने के प्रयास जरूरी केंद्र सरकार के अवर सचिव और निदेशक ने की चर्चा इंदौर: शहर में वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर सार्वजनिक और मालवाहक वाहनों को स्वच्छ ईंधन (सीएनजी/ईवी) अपनाना जरूरी है. शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु मेकेनाइज्ड रोड सफाई […]

You May Like