जबलपुर: तेवर में खेरमाई मंदिर के पास सजे जुआ फड़ पर भेड़ाघाट पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 2 हजार 950 रूपये जप्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि तेवर में खेरमाई मंदिर के पास बिजली के खम्बे के नीचे ताश पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे सोमनाथ डुमार निवासी चौहानी मोहल्ला गढ़ा, रोहित कोरी निवासी दुर्गावती नगर फेस 2 तिलहरी गोराबजार, सुभाष पाटिल गंगानगर संजीवनीनगर, निखलेश महावर निवासी शुक्लानगर मदनमहल, अमन सिंह ठाकुर निवासी सुभाषनगर धनवंतरीनगर थाना संजीवनी नगर, आशीष चौधरी निवासी न्यू लाल बाबा संजीवनीनगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुआडि़यों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, नगदी 2 हजार 950 रूपये जप्त किए गए।
