डॉक्टर पर किया लाठी-डंडों से हमला

इंदौर:देपालपुर थाना क्षेत्र के बनोड़िया गांव में रविवार रात एक युवा डॉक्टर पर दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं और निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से दी गई शिकायत पर कार्रवाई होती तो हमला टल सकता था.

जानकारी के अनुसार, भोई मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय डॉक्टर गांव में विनायक क्लिनिक चलाते हैं. रविवार रात कुछ बदमाश उनके क्लिनिक पहुंचे और लाठियों से हमला कर दिया. हमले में डॉक्टर के हाथ की हड्डी टूट गई और चेहरे पर भी चोटें आईं. खून से लथपथ हालत में उन्हें परिजन तत्काल अस्पताल ले गए. परिजनों का कहना है कि 11 अगस्त को ही देपालपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी कि कुछ युवक बुलेट पर बिना नंबर प्लेट घूमकर पटाखे फोड़ते हैं और आए दिन धमकाते हैं.

कई बार समझाने के बावजूद वे नहीं माने, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. आरोप है कि इन्हीं युवकों ने रविवार को डॉक्टर पर हमला किया और जाति सूचक गालियां भी दीं. हमले के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों का कहना है कि अब वे सीधे ग्रामीण एसपी और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

Next Post

क्रिकेट टूर्नामेंट में हवाई फायरिंग

Mon Aug 25 , 2025
मौके पर अफरा-तफरी, पुलिस कर रही वीडियो की जांच इंदौर: मानपुर इलाके से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कुछ युवक खुलेआम हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लगातार कई राउंड फायरिंग की गई, जिसे देख वहां मौजूद […]

You May Like