वेवबैंड प्रोडक्शन ने रिलीज किया ‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’

मुंबई, (वार्ता) वेवबैंड प्रोडक्शन ने ‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज कर दिया है।

‘मस्ती 4’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से ट्रेलर और इसके हिट गीत ‘पकड़ पकड़’ के बाद अब मेकर्स ने एक और धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज किया है, जो फिल्म के रंगीन और मस्तीभरे मूड को पूरी तरह दर्शाता है। यूके की खूबसूरत लोकेशंस पर बड़े पैमाने पर शूट किया गया यह गाना खास इसलिए भी है, क्योंकि इसमें ओरिजिनल मस्ती बॉयज़, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, अपने मजेदार बहुरूपिये अवतार में नज़र आ रहे हैं। फिलहाल इसमें इनके साथ तुषार कपूर, रुही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरौज़ी, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी हैं, जो इसे विज़ुअली और भी ग्रैंड बनाते हैं।

दर्शन राठौड़ और पायल देव के स्वरों से सजे इस गीत को सुरों से संजय-दर्शन की जोड़ी ने सजाया है और गीत के बोल संजीव चौतुर्वेदी ने लिखे हैं ।

गाने के बारे में बात करते हुए गायक दर्शन राठौड़ ने कहा, “‘रसिया बलमा’ ऐसा ट्रैक है, जो सुनते ही आपको डांस फ्लोर पर खड़ा कर देता है! हमने इसमें पुराने ज़माने की मस्ती और देसी वाइब को मॉडर्न बीट्स के साथ मिलाने की कोशिश की है, और इसे बनाते वक्त खूब मज़ा आया।”

निर्देशक मिलाप मिलन ज़वेरी ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “मस्ती 4′ मेरी हंसी के नाम लिखी लव लेटर है। ये दोस्ती, प्यार और उन पागलपन भरे पलों की कहानी है, जो हम सब करते हैं। ‘रसिया बलमा’ फिल्म की आत्मा को बखूबी दर्शाता है, जो रंगीन, जोशीला और मस्ती से भरपूर है! हमारे बॉयज़ वापस आ गए हैं, और इस बार पागलपन एक नए स्तर पर है!”

इस फिल्म में इस बार नर्गिस फाखरी और अरशद वारसी भी धमाल मचाने वाले हैं। वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, ‘मस्ती 4’ को मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनाया गया है। फिल्म निर्माता ए. झुनझुनवाला,शिखा करण आह्लूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल हैं।

 

 

 

Next Post

भिक्षावृत्ति करने वाले 22 लोगों का रेस्क्यू कर आश्रय स्थल भेजा

Thu Nov 13 , 2025
इंदौर: कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा सरवटे बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति की जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई की गई. भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों को रेस्क्यू कर रेन बसेरा में आश्रय प्रदान किया गया.दल ने रात्रि 12 बजे रेलवे […]

You May Like