इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में एक औद्योगिक उपकरण सप्लाई कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. राजस्थान कोच बिल्डर्स प्रालि कंपनी के कर्ताधर्ता ने आरोप लगाया है कि सप्लायर कंपनी ने उन्हें नकली और खराब मशीनें सप्लाई कीं, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ.थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि शिकायत फैक्ट्री हेड मनोज शर्मा निवासी 104, मलय कॉर्पोरेट, स्कीम नंबर 54, मैकेनिक नगर, भमोरी ने दर्ज कराई है, उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने मोगोरा कॉस्मिक कंपनी से अपने उपयोग के लिए 71 वेल्डिंग मशीनों का ऑर्डर दिया था.
मशीनों की डिलीवरी समय-समय पर दी गई, लेकिन उपयोग शुरू करने पर पाया कि इनमें से 31 मशीनें शुरुआत से ही खराब थीं और ठीक से काम नहीं कर रही थीं. इसकी सूचना शिकायतकर्ता ने अनु आर्क सेल्स एंड सर्विस और मोगोरा कंपनी को दी, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. जांच में पता चला कि सप्लायर ने असली ब्रांड के नाम पर नकली मशीनें दी थीं. पुलिस ने आरोपित कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
