ईरानी डेरे में संदिग्ध की तलाश में पहुंची पुलिस

भोपाल।राजधानी में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरूवार को ईरानी डेरे में एक संदिग्ध की तलाश में उसके घर पहुंची. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध का स्थानीय लोगों से स्पोर्ट करते हुए इलाके से उसे बाहर भेजा दिया. इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी थी. जिसे पुलिस ने कंर्टोल कर लिया. आरोपी के इलाके से बाहर जाने के चलते पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. जानकारी सामने आई है कि शहर के करोंद क्षेत्र स्थित ईरानी डेरे का रहने वाला एक व्यक्ति की भूमिका छत्तीसगढ़ की एक घटना में संदिग्ध है. छत्तीसगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को पकड़ने गई थी. संदिग्ध का निवास भोपाल में होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ की पुलिस निशातपुरा पुलिस के साथ उसके घर पहुंची. भोपाल की पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ देते हुए यहां पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को लेकर किसी भी तरह की जानकारी स्पष्ट नहीं की है.

Next Post

मल्हारगढ़ एसडीएम ने सोयाबीन फसल नुकसानी के लिए चल रहे सर्वे कार्य को देखा

Thu Sep 25 , 2025
मंदसौर। जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ एसडीएम श्रीमती स्वाति तिवारी ने मंदसौर तहसील के ग्राम हैदरवास एवं खिलचीपुरा पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया और सोयाबीन फसल नुकसानी के […]

You May Like