
भोपाल।राजधानी में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरूवार को ईरानी डेरे में एक संदिग्ध की तलाश में उसके घर पहुंची. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध का स्थानीय लोगों से स्पोर्ट करते हुए इलाके से उसे बाहर भेजा दिया. इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी थी. जिसे पुलिस ने कंर्टोल कर लिया. आरोपी के इलाके से बाहर जाने के चलते पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. जानकारी सामने आई है कि शहर के करोंद क्षेत्र स्थित ईरानी डेरे का रहने वाला एक व्यक्ति की भूमिका छत्तीसगढ़ की एक घटना में संदिग्ध है. छत्तीसगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को पकड़ने गई थी. संदिग्ध का निवास भोपाल में होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ की पुलिस निशातपुरा पुलिस के साथ उसके घर पहुंची. भोपाल की पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ देते हुए यहां पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को लेकर किसी भी तरह की जानकारी स्पष्ट नहीं की है.
