सतना: मैहर जिले के कुम्हारी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बंद घर से अचानक जहरीली गैस फैलने लगी। देखते ही देखते पूरे इलाके में तेज बदबू और घुटन का माहौल बन गया। लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत अमरपाटन पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर की घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घर के अंदर एक अवैध मिनी फैक्ट्री चलने का पता चला, जहां ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ और सीलिंग में उपयोग होने वाला केमिकल तैयार किया जा रहा था।
पुलिस ने घर के अंदर से बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायन, ड्रम, पैकिंग सामग्री, मशीनें और कच्चा माल बरामद किया है। गैस की गंध इतनी तीव्र थी कि पुलिसकर्मियों को मास्क और सेफ्टी किट पहनकर जांच करनी पड़ी। सुरक्षा कारणों से घर और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया, जिन्होंने हर कोने की बारीकी से जांच की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल नागर, डीएसपी ख्याति मिश्रा और फोरेंसिक विशेषज्ञ दल मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और बरामद रसायनों के सेंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। पुलिस ने कृषि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और फायर ब्रिगेड टीम को भी जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि गैस का प्रभाव घातक नहीं है, लेकिन आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
कई सालों से बंद था घर
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान कृषि विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी जयपाल सिंह का है, जो कई वर्षों से बंद पड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि जयपाल सिंह का नाती रिप्पू सिंह देर रात एक गाड़ी से आता था और कुछ सामग्री रखकर लौट जाता था। घटना के बाद से रिप्पू सिंह फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों को अंदर चल रही गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि घर हमेशा बंद रहता था।
पुलिस द्वारा फॉरेंसिक जांच के लिए केमिकल सैंपल भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन-से पदार्थों का उपयोग हो रहा था और उनका स्रोत क्या था। पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया है और ग्रामीणों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कंटेनर में मिला ‘थियोनिल क्लोराइड’
तलाशी के दौरान मौके से कई केमिकल जार, मिक्सिंग मशीनें, सीलिंग उपकरण और औद्योगिक रासायनिक कंटेनर बरामद हुए। एक कंटेनर पर ‘थियोनिल क्लोराइड’ लिखा मिला, जिसे अत्यंत ज्वलनशील और विषैला माना जाता है। फोरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी छोटी मात्रा भी आंख और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। पुलिस को संदेह है कि यह मामला अवैध औद्योगिक रसायन उत्पादन, संभावित तस्करी या किसी बड़े रसायन आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। मुख्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है।
