सतना: पीएम श्री एक्सीलेंस डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुरेशचंद्र राय पर लगे गंभीर आरोपों की जांच शुरू हो गई है। सोमवार शाम 3:30 बजे उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक आर.पी. सिंह कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कॉलेज में मौजूद दस्तावेजों की जांच की और प्रबंधन से मामले पर बात की। जांच पूरी होने के बाद सिंह ने बताया कि उनकी रिपोर्ट तैयार कर तुरंत भोपाल मुख्यालय भेजी जाएगी।
यह मामला तब सामने आया था, जब पिछले महीने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एक संदिग्ध कमरे का ताला भी तोड़ दिया था। उस समय प्राचार्य ने कहा था कि कमरा नैक की गाइडलाइंस के कारण बंद रखा गया है। इसी दौरान कुछ छात्राओं ने भी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि प्राचार्य उन्हें अपने कमरे में बुलाते हैं, उनके मोबाइल चेक करते हैं और निजी बातचीत पर गलत टिप्पणियाँ करते हैं।
छात्राओं का आरोप है कि किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर प्राचार्य इसे “बॉयफ्रेंड का फोन” कहकर तंज कसते हैं। अब इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग सभी आरोपों की जांच कर रहा है। जांच अधिकारी ने दस्तावेज देखे हैं और लोगों से बात की और अब वे इसकी रिपोर्ट भोपाल भेजेंगे। इसके बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी।
वायरल ऑडियो से बढ़ा विवाद
मामला और बिगड़ गया जब प्राचार्य का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वे एक छात्रा को मिलने के लिए बुलाते हुए आर्थिक मदद और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात करते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद कॉलेज परिसर में तनाव बढ़ गया था।
