सांड ने मचाया तांडव: भरे बाजार में राहगीरों को पहुंचाई चोट

जबलपुर: पंडा मढिया से लेकर गढ़ा बाजार और आनंद कुंज तक एक सांड ने उछल कूद करते हुए तांडव मचाया, इस दौरान कुछ राहगीरों को मामूली चोटें भी आईं। कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान बाजार में उपस्थित राहगीरों में हडक़ंप मच गया लोग, अपनी जान बचाने दुकानों में घुस गए। ज्ञात हो कि साल भर पहले एक काले सांड के उत्पात मचाने के चलते दूध विक्रेता अशोक उर्फ बंटी गोस्वामी का चालीस लीटर दूध सडक़ पर बह गया था।

स्थानीय गोलू पटेल, गोविन्द जायसवाल,उत्तम चंद जैन, मोंटी मिश्रा, दिलीप पटेल, राहुल चौरसिया, शेखर सोनी आदि ने कई बार निगम प्रशासन को लिखित रूप से शिकायत की कि क्रमश: छोटे जैन मंदिर के पीछे, रामलीला मैदान और सब्जी मंडी में आवारा मवेशियों का झुंड दिन दोपहर शाम या रात चहल कदमी करता है और गाहे-बगाहे अचानक से विफर जाते हैं। जिसके कारण आम राहगीरों सहित फुटकर व्यापारी, सब्जी, दूध, फल एवं चाय दुकानों पर गंभीर खतरा मंडराने लगता है। यदि हांका गैंग समय समय पर कार्रवाई करे तो काफी हद तक राहत मिल सकती है। लेकिन ऐसा लगता है कि निगम प्रशासन किसी बड़े हादसे के बाद ही सक्रियता दिखायेगा।

Next Post

परदेशीपुरा में महिला के घर की खिड़की तोड़कर चोरी

Mon Oct 27 , 2025
इंदौर: शहर में रविवार रात से सोमवार सुबह तक चोरों ने दो अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया. एक मामले में चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसते हुए लाखों का सोना और नकदी चुरा ली, जबकि दूसरे मामले में बदमाशों ने पान की दुकान का ताला तोड़कर […]

You May Like