युवक के पेट से बोतल निकाली, 5 डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान

छतरपुर। जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय युवक के मलद्वार में प्लास्टिक की बोतल फंस गई और पेट के अंदर पहुंच गई। घटना के बाद युवक ने लोक लाज के कारण दो-तीन दिनों तक किसी को नहीं बताया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी दी गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नोगांव थाना क्षेत्र निवासी युवक के परिजनों के मुताबिक, युवक को गुप्तांग में कीड़े काटने की परेशानी थी और वह दवा बोतल से लगा रहा था, तभी बोतल अंदर चली गई।

मामला गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में डॉक्टर मनोज चौधरी समेत 5 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने तुरंत ऑपरेशन किया। पेट में चीरा लगाकर बोतल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार, इससे पहले भी अस्पताल में लौकी और दो अन्य बोतलें बाहर निकालने के ऑपरेशन हो चुके हैं।

Next Post

चार आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

Thu Aug 14 , 2025
इंदौर. पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. राऊ पुलिस ने चांदनी चौक, रंगवासा में 55 वर्षीय बाबूलाल जसोदिया को लोहे का छुरा रखने पर पकड़ा. मल्हारगंज पुलिस ने जिन्सी हाट मैदान से 36 वर्षीय रिंकू कोरी और […]

You May Like