धनश्री ने फैंस से की अपील, कहा- फेक आईडी और स्कैमर्स से रहें सावधान।
मुंबई, 25 अगस्त (वार्ता): भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर लोगों को संदिग्ध मैसेज, ईमेल और कॉल का जवाब न देने की अपील की है।
‘ऑनलाइन स्कैमर्स से रहें सावधान’
धनश्री ने अपने बयान में कहा है कि कुछ स्कैमर्स उनकी और उनके पति की फेक आईडी बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग मेरी और युजवेंद्र चहल की फर्जी आईडी बनाकर आपको पैसे या अन्य फायदे का लालच दे सकते हैं। मेरी आपसे अपील है कि ऐसे किसी भी मैसेज, ईमेल या कॉल का जवाब न दें।”
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के स्कैम में फंसने से बचें और किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी साझा न करें। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।

