अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में उनके साथ घटे ‘ट्रिपल तोड़फोड़’ की जांच की मांग की

वाशिंगटन, 25 सितंबर (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुई तीन घटनाओं को ट्रिपल तोड़फोड़ की संज्ञा देते हुए उनके जांच की मांग की है जिसमें एस्केलेटर का खराब हो जाना भी शामिल है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में उस एस्केलेटर के अचानक बंद हो जाने का जिक्र किया, जिस पर वह और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप जा रहे थे। दूसरी समस्या तब उत्पन्न हुई जब उनके भाषण के दौरान एक टेलीप्रॉम्प्टर में खराबी हो जाने से सभागार में एक ऑडियो समस्या आ गई।
संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के अनुसार साउंड सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि लोग ईयरपीस के जरिए अनुवादित भाषण सुन सकें। संयुक्त राष्ट्र ने पहले कहा था कि सुरक्षा तंत्र शायद ट्रंप के वीडियोग्राफर की वजह से सक्रिय हुआ होगा, जो एस्केलेटर पर पीछे की ओर चल रहा था, जबकि टेलीप्रॉम्प्टर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का था। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर तुरंत इन घटनाओं की आलोचना की और कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक पत्र भेजकर तत्काल जांच की मांग कर रहे हैं।
श्री ट्रम्प ने लिखा, “कल संयुक्त राष्ट्र में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी-एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन बेहद भयावह घटनाएं!” यह महज संयोग नहीं था। यह संयुक्त राष्ट्र में तिहरी तोड़फोड़ थी। उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।” ऐसा लिखते हुए श्री ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को आलोचनाओं से थोप दिया। उन्होंने एस्केलेटर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ़्तारी की भी मांग कीं। उन्होंने ‘टाइम्स’ के एक लेख का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करके उनका मजाक बनाया था।ट्रम्प ने कहा, “यह पूरी तरह से तोड़फोड़ थी। एस्केलेटर पर लगे सभी सुरक्षा टेप, खासकर आपातकालीन स्टॉप बटन सुरक्षित रखे जाने चाहिए, जिसमें गोपनीय सेवाएं भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत माइक वाल्टज ने भी राष्ट्रपति की मांग से पूरी सहमति जताते हुए उनके आह्वान को दोहराते हुए कहा कि ये घटनाएं ‘अस्वीकार्य’ हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी सुरक्षा या सम्मान के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम त्वरित सहयोग और निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।”
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को चिंता जताई कि किसी ने जानबूझकर एस्केलेटर रोक दिया होगा। घटना के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर संयुक्त राष्ट्र में किसी ने जानबूझकर राष्ट्रपति और प्रथम महिला के एस्केलेटर पर कदम रखते ही उसे रोक दिया है, तो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और उनकी जांच की जानी चाहिए।”
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि ट्रम्प के वीडियोग्राफर ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का वीडियो बनाते समय गलती से सुरक्षा फंक्शन चालू कर दिया होगा।” श्री ट्रम्प को एस्केलेटर दुर्घटना के बाद और भी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। हालांकि उनके संबोधन के अंत में टेलीप्रॉम्प्टर ठीक कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कोई भी जो इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है वह बड़ी मुसीबत में है।
संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उस समय व्हाइट हाउस टेलीप्रॉम्प्टर का संचालन कर रहा था और अपने लैपटॉप लाकर उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सिस्टम से जोड़ रहा था। ट्रम्प ने अपने लंबे पोस्ट में ऑडियो समस्याओं का भी जिक्र किया और कहा कि ऑडिटोरियम में आवाज बिलकुल बंद हो गयी थी। उन्होंने कहा कि विश्व नेता जब तक दुभाषियों के ईयरपीस का इस्तेमाल नहीं करते कुछ भी नहीं सुन पाते । ट्रम्प के सवालों का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा, “साउंड सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया था कि लोग अपनी सीटों पर बैठे ईयरपीस के जरिए छह अलग-अलग भाषाओं में अनुवादित भाषण सुन सकें।”

Next Post

17 ग्रामों एवं 4 नगर परिषद को टैंकरों का वितरण

Thu Sep 25 , 2025
पानसेमल। विधानसभा क्षेत्र में 21 टैंकरों की सौगात मिली है।विधायक श्याम बर्डे ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें वितरण किए हैं।बुधवार रिमझिम बारिश के बीच जलगोन रोड पर जनप्रतिनिधियों,BJP के वरिष्ठ नेता एवं हाल में जिला भाजपा के नवीन पदाधिकारियों की उपस्थिति में वितरित किए।विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि लगातार […]

You May Like