सरकार ‘नशामुक्त भारत अभियान’ को जनआंदोलन बनाएगी

नयी दिल्ली, 25 जून (वार्ता) केन्द्र सरकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ देशव्यापी अभियान आयोजित करेगी ताकि इसे एक जन आंदोलन बनाया जा सके।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 26 जून को यहां नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी नशामुक्त भारत अभियान शुरू किया है। वर्तमान में यह देश के सभी जिलों में संचालित है। इसका उद्देश्य युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों, स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समुदाय तक पहुंच बनाई जा रही है तथा अभियान में समुदाय की भागीदारी और स्वामित्व बढ़ाया जा रहा है।

Next Post

हरित अमोनिया निविदा की अवधि 30 जून तक बढ़ी

Wed Jun 25 , 2025
नयी दिल्ली, 25 जून (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने ग्रीन अमोनिया के उत्पादन एवं आपूर्ति से संबंधित निविदा में बोली लगाने की अंतिम तिथि बढा़कर अब 30 जून कर दी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नवरत्न एसईसीआई ने […]

You May Like