घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, मतदाताओं में दिख रहा खासा उत्साह

रांची, 11 नवम्बर (वार्ता) झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव (अनुसूचित जनजाति सुरक्षित) के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।

मतदान शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई देने लगीं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान शाम 5:00 बजे तक होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सभी 300 मतदान केंद्रों पर समय पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान की प्रक्रिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। मतदान को लेकर महिलाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला।

ज्ञातव्य है कि यह उपचुनाव झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री और विधायक रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के कारण हो रहा है। घाटशिला विधानसभा के कुल 300 बूथों पर एक साथ मतदान हो रहे हैं। उपचुनाव के परिणाम आगामी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Next Post

जहरीली गैस से हड़कंप, अवैध मिनी फैक्ट्री का खुलासा

Tue Nov 11 , 2025
सतना: मैहर जिले के कुम्हारी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बंद घर से अचानक जहरीली गैस फैलने लगी। देखते ही देखते पूरे इलाके में तेज बदबू और घुटन का माहौल बन गया। लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी। घबराए ग्रामीणों […]

You May Like