तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0:स्वास्थ्य विभाग ने खींची तंबाकू मुक्त पीली लाइन

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत राजधानी भोपाल में जागरूकता और लॉ इनफोर्समेंट गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय विद्यालयों में विशेष सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थाओं के आसपास 100 गज के दायरे में पीली लाइन खींचकर तंबाकू मुक्त परिसर घोषित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्कूल में ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है जो अपने साथियों में तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति पर नजर रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग की परामर्शदाता ने छात्रों को बताया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बनता है।

भारत में तंबाकू का सेवन बीमारियों और असमय मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। आंकड़ों के अनुसार देश में हर वर्ष करीब 13 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन के कारण होती है। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वे 2019 के अनुसार भारत में 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के 8.4 प्रतिशत और मध्यप्रदेश में 3.9 प्रतिशत छात्र तंबाकू का उपयोग करते हैं।

इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा 9 अक्टूबर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 चलाया जा रहा है। 60 दिवसीय इस अभियान का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना तथा कोटपा एक्ट के तहत उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है। साथ ही तंबाकू के दुष्परिणामों को प्रदर्शित कर लोगों को इसकी लत छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत एनएसएस और एनसीसी वॉलेंटियर्स की कार्यशालाएं, तंबाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए परामर्श सेवाएं, स्कूलों और कॉलेजों में निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि युवाओं में तंबाकू मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना सरकार के विकसित भारत 2047 के विजन का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में संचालित तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र से परामर्श लेकर इस व्यसन को आसानी से छोड़ा जा सकता है।

Next Post

करबला के लिए मुस्लिम तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

Mon Nov 10 , 2025
बड़वानी। शहर से मुस्लिम तीर्थयात्रियों का 18 सदस्यीय जत्था रविवार को पवित्र कर्बला यात्रा के लिए रवाना हुआ। इससे पूर्व विभिन्न समाज वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर यात्रियों को विदाई दी और उनके लिए विशेष दुआएं की। विदाई समारोह के मौके पर शहरवासियों ने धार्मिक सौहार्द, […]

You May Like