नयी दिल्ली 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय महिला फुटबॉल टीम थाईलैंड में अगले वर्ष होने वाले एफससी अंडर 20 महिला एशिया कप में जापान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
आज यहां घोषित किये गये ड्रा के अनुसार थाईलैंड में अगले वर्ष होने वाले एफससी अंडर 20 महिला एशिया कप के लिए सोमवार जारी ड्रा में भारतीय महिला फुटबॉल टीम को ग्रुप सी में रखा गया है। इस ड्रा में भारत के साथ जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीनी ताईपे है। 20 साल बाद एएफसी अंडर 20 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय अपना अभियान जापान के खिलाफ शुरू करेंगी, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेंगी।
ग्रुप ए में, मेजबान थाईलैंड को चीन, वियतनाम और बंगलादेश के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, उज्बेकिस्तान और जॉर्डन हैं।
एएफसी अंडर 20 महिला एशियाई कप 2026 में थाईलैंड की तीन जगहों राजमंगला नेशनल स्टेडियम (बैंकॉक), थम्मासैट स्टेडियम (पाथुम थानी), और पाथुम थानी स्टेडियम (पाथुम थानी) में आयोजित होगा।
एफससी अंडर 20 महिला एशिया कप के 12वें संस्करण में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टीमों को चार-चार के समूह में विभाजित किया गया है। भारतीय टीम उन 11 टीमों में से एक है। जिसमें आठ ग्रुप विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली उपविजेता टीम शामिल है। इन टीमों ने क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

