डायमंड गर्ल की रहस्यमय मौत: मॉडलिंग की चमक के पीछे छिपा दर्दनाक अंत, लिव-इन पार्टनर फरार

भोपाल। राजधानी की मॉडलिंग दुनिया उस वक्त सन्न रह गई जब सोशल मीडिया पर डायमंड गर्ल के नाम से मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई। चमकती तस्वीरों और हंसते चेहरों के पीछे छिपी उसकी निजी ज़िंदगी ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या ग्लैमर की दुनिया के पीछे असुरक्षा और शोषण का अंधेरा पसरा है?

पुलिस के मुताबिक, सोमवार तड़के खुशबू को उसका लिव-इन पार्टनर कासिम गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन कुछ देर बाद वह चुपचाप वहां से गायब हो गया। डॉक्टरों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम से पहले ही मामला रहस्यमय मोड़ ले चुका है। खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या की गई है। उनके अनुसार, शरीर पर चोटों के निशान थे और चेहरा सूजा हुआ था। उन्होंने कहा, बेटी को बेरहमी से पीटा गया है, हमें न्याय चाहिए।

तीन दिन पहले तक खुशबू अपने परिवार से संपर्क में थी। उसने बताया था कि वह कासिम के साथ उज्जैन जा रही है और सुरक्षित है। लेकिन वापस लौटने के बाद वही रिश्ता उसकी मौत की वजह बन गया।

Next Post

भूख से बेबस बच्ची की तस्वीर ने खोला सुशासन का मुखौटा: पटवारी 

Mon Nov 10 , 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि विदिशा जिले से सामने आई एक दर्दनाक तस्वीर, जिसमें एक मासूम बच्ची सड़कों पर लगे कचरे के ढेर में खाने के लिए कुछ तलाशती दिखाई दे रही है, ने पूरे देश में शासन और सामाजिक कल्याण की स्थिति […]

You May Like