शहर के सभी बगीचों में सफाई का कार्यक्रम बनाएं

इंदौर:ननि आयुक्त ने शहर के विभिन्न स्थान और बगीचों का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने बगीचों की सफाई का अलग से कार्यक्रम बनाकर हर 10 दिन में सफाई करने के निर्देश दिए. इसके पूर्व आयुक्त ने एमवाय अस्पताल और खजराना मंदिर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज सुबह एम वाय परिसर एवं खजराना में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों को सफाई और अन्य व्यवस्थाओं निर्देश दिए. इसके बाद आयुक्त ने शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए पलासिया चौराहा, साकेत नगर श्रीनगर एक्सटेंशन खजराना चौराहे की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. आयुक्त ने पलासिया चौराहे के तिलक उद्यान, साकेत नगर बगीचे की सफाई देखी. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी बगीचों की सफाई का कार्यक्रम बनाकर हर 10 दिन में सफाई करने के आदेश दिए.
खाली प्लॉट में कचरा मिलने पर चालान काटें
साथ ही श्रीनगर एक्सटेंशन में खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा होने पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में खाली प्लॉट मालिकों की राजस्व शाखा से जानकारी लेकर सूची बनाएं. खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा होने पर प्लॉट मालिक का चालान काटे.

Next Post

15 दिन सूखे के बाद फिर बारिश का दौर शुरू

Thu Sep 18 , 2025
इंदौर: शहर में 15 दिन सूखा रहने के बाद बुधवार शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ. हालांकि शहर के उत्तर पूर्व में दोपहर में थोड़ी बारिश जरूर हुई थी. रात करीब 8 बजे के बाद से शहर में झमाझम बरसात शुरू हुई.अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र […]

You May Like