सतना: कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गुंडा-बदमाशों की परेड आयोजित की गई, जिसमें थाने के सभी चिन्हित दुश्चरित्र व्यक्तियों एवं बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को उपस्थित कराया गया। परेड के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सभी व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त न हों तथा अपने आचरण में सुधार लाएं।
कोतवाली थाना प्रभार रावेंद्र द्विवेदी के अनुसार गुंडा बदमाशों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी के विरुद्ध आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त होती है तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर सभी उपस्थित व्यक्तियों के डोजियर अद्यतन किए गए, उनके गुजर-बसर जांच इंद्राज की कार्यवाही संपन्न की गई तथा उनके रहन-सहन, आय के साधन एवं वर्तमान गतिविधियों की भी जानकारी संकलित की गई। थाना प्रभारी द्वारा सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
