कलेक्टर ने पचास-पचास हजार की सहायता देने की घोषणा

रीवा। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल तीन लोगो को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पहुंचकर घायलो का कुशल क्षेम पूछा. कलेक्टर ने चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए. कलेक्टर ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को पचास पचास हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि भारतीय रेडक्रास समिति से दी गई है. कलेक्टर ने दिवंगतों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

Next Post

बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता पदयात्रा आयोजित

Sun Nov 9 , 2025
राजगढ़। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 9 से 14 नवम्बर तक किया जा रहा है. पहले दिन रविवार को बाल विवाह के खिलाफ हुंकार भरते हुए बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गई. प्रधान जिला एवं सत्र […]

You May Like