
रीवा। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल तीन लोगो को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पहुंचकर घायलो का कुशल क्षेम पूछा. कलेक्टर ने चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए. कलेक्टर ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को पचास पचास हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि भारतीय रेडक्रास समिति से दी गई है. कलेक्टर ने दिवंगतों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
