कर्ज के बोझ तले दबी ज़िंदगी, सिलाई मास्टर ने जहर खाकर दी जान 

इंदौर. कर्ज के दबाव और लगातार धमकियों से परेशान एक उम्रदराज टेलर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था और वसूली करने वालों की धमकियों से वह बीते कई दिनों से तनाव में चल रहा था.

राजनगर में रहने वाले 60 वर्षीय मंशाराम सिलोदरे जो पेशे से टेलर थे. शुक्रवार को वे चार दिन बाद घर लौटे और कुछ देर बाद उल्टियां करने लगे. परिजन उन्हें बड़े अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके बेटे धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि पिता पर ढाई लाख रुपए का कर्ज था. कर्जदार बार-बार धमकियां दे रहे थे, जबकि पिता कहते थे कि पैसा मिलते ही चुका देंगे. लगातार तनाव के चलते उन्होंने कुछ दिनों पहले घर छोड़ दिया था. लौटने के बाद उन्होंने जहर खा लिया. परिवार के लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि सिलाई का काम अब पहले जैसा नहीं रहा, जिससे मंशाराम की आमदनी बहुत कम हो गई थी, जिसे लेकर वह तनाव में रहते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधारी विवाद में महिला ने लगाई फांसी, समय रहते बचाई गई जान

दूसरी ओर, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय सोनाली धाकड़ ने उधारी के झगड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. समय रहते परिजनों ने उसे फंदे से उतार लिया, जिससे उसकी जान बच गई. सोनाली ने दो महीने पहले अपनी मां की बुआ से पांच हजार रुपए उधार लिए थे ताकि बच्चे की फीस भर सके. रुपए लौटाने में देरी होने पर बुआ ने कल उसके घर पहुंचकर विवाद किया. इसी दौरान सोनाली ने खुदकुशी का प्रयास किया. वह पति से अलग रहती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

बाइक पर जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत

Mon Nov 10 , 2025
इंदौर. तेजाजी नगर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा और नाबालिग पोती गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है. तेजाजी नगर थाना […]

You May Like