नौसेना के जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत

भोपाल। नौसेना के दो जवानों की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनका उपचार भी कराया गया. परवलिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अऩुसार मृतक विष्णु आर्य (27) और आनंद कृष्णन (18) मूलतः केरल निवासी थे. भोपाल में दोनों नौकरी करते हुए रक्षा बिहार कॉलोनी में निवास करते थे. प्रैक्टिस के लिए सुबह के 3 बजे दोनो बोट क्लब के लिए निकले थे. जहां से लौटते समय उनके साथ हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर बाइक के साथ दो हेलमेट भी मिले हैं. पुलिस को अनुमान है कि मृतक जवान यातायात नियम का पूरा पालन करते थे. किसी भारी अज्ञात वाहन की टक्कर होने से दोनों की मौत हुई है. पुलिस सड़क के दोनों लगे घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी.

Next Post

मानसिक विक्षिप्त बेटी की कैद से आज़ाद हुई मां, समाजसेवियों की मदद से पहुंची अस्पताल

Sun Nov 9 , 2025
भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त बेटी की कैद से बाहर आई बुजुर्ग महिला का हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है. 65 वर्षीय बुजुर्ग पिछले दो सालों से अधिक समय तक अपने ही घर में कैद रही. समाज सेवी संगठन के प्रयास से मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची […]

You May Like