इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में शनिवार को घर के भीतर खेलते समय हुए एक दर्दनाक हादसे में महज दो साल के मासूम बालक की मौत हो गई. बच्चे की छोटी साइकिल से गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि घटना गोविंद कॉलोनी में हुई. मृतक बालक उम्र दो साल अयांश अपने पिता गोपाल शाह के साथ रहता था.
गोपाल शाह, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, इंदौर में फूड डिलीवरी का काम करते हैं. हादसे के दिन सुबह वह काम पर गए थे, घर पर उनकी पत्नी खुशबू, अयांश और उनका एक साल का छोटा बेटा मौजूद थे. पुलिस को यहबताया गया कि अयांश खेलते समय अपनी छोटी साइकिल पर घर के भीतर चला रहा था. इसी दौरान वह चौखट के पास असंतुलित होकर गिर पड़ा और सिर पर चोट आई.
शुरुआत में परिवार ने चोट मामूली समझकर ध्यान नहीं दिया, लेकिन करीब एक घंटे बाद बच्चे को उल्टियाँ और शरीर में सुन्नपन शुरू हुआ. मां खुशबू ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद अयांश को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
